Thursday, June 11, 2015

A man's world !

A usual morning when I woke up with the sweet fragrance of adrak wali chai prepared by dearest husband. How I love these mornings!

So taking in the tea, along with the morning view from my balcony, I casually asked my husband.."When did u wake up?". He said "5.45".

Now, don't be surprised I asked that. Our schedules are changed because of recent change in our home address and kids' school address.

So back to the chat..I asked him if he doesn't feel sleepy at work in the afternoon? And his sincere reply "Do I have that option?"

Now this got me thinking. Everyday we read so many posts, jokes and forwards on men. So many posts which celebrate and sympathize with the sacrifices a woman makes in a marriage. Like she left her childhood home, her family, her friends and even changed her name. How she bears and rears kids of the man..the kids who carry his name. Take care of the home, cook, clean and do all the housework.

True, we do all this. We leave few things behind,  but not that we lose all that connects us to our childhood. They are all very much a part of our life. And few more people and places are added into our life. We lose less, we gain more.

And if we don't want all the changes, we still have a choice. It's not mandatory to marry. There's no law which forces us to do so. One can choose to stay single and enjoy all the freedom and fun that comes with it. 

Coming to sacrifices, doesn't a man sacrifice? All through his growing up years, he has to keep in mind that he has a career to make, and a pretty good one at that. A woman has a choice here, she can choose to have a career or not. And nobody considers her a failure if she chooses not to have one. It's not the same with man.

 Playful, carefree boys get serious when they realize they have to create their own future. They study hard, get a job, work hard and spend their hard earned money after family. Spending on parents who have brought them up, put up with their tantrums, spent their time, energy and money on educating their children is understandable. 

Then a man has a choice, to marry or not to. Just like a woman has one.

He can choose to have a family, be the provider, bring up children, give them a good life and good education, build a home using his money, which he got through his knowledge and skills, and where he hardly gets time to spend coz of his job. Of course he does that together with his wife, who is an equal partner and provider. 

But then, he can choose to remain a bachelor. Live the life as he wants, do whatever he wants. He doesn't need to be responsible for anybody else. He can use this time and money wherever he wants. 
He can hire help for all the work. 

It's just that he chose to marry, like his wife did. People don't marry to make sacrifices or compromises. They marry because they want to be together. They want to build a life with that one person who matters to them. Both work equally to make that life beautiful.

In all the feminism that surrounds us, we are too harsh on men. Agree, there are quite a few women who suffer and quite a few men who are completely unworthy. But let's not generalise.

Nothing wrong in celebrating the strong woman, but please don't demean the resilient man.








Wednesday, January 7, 2015

???

कभी लगा सब भूल गई मैं
कभी लगा कुछ बाकी है
कहीं किसी दूर दराज़ से
याद कभी आ जाती है

कोई वजह नहीं
कोई बात नहीं
बस दिल दरवाज़ा खोला तो
अंदर उसकी झाँकी है



Wednesday, August 13, 2014

Time heals

वक्त की परत चढ़ती गई
यादें धुँधली होती गई

दिन - ब -दिन की भाग दौड मे
भीगी संवेदना सूखती गई

दरिया के मौजो से जैसे
रेत की लिपि मिटती गई

कहीं आग जलती थी अंदर
धुआँ नहीं आता बाहर

जैसे लावा धरती के नीचे
शीतल हवाएँ उसके ऊपर

कहीं जलता है ज्वालामुखी
जो कर जाए धरती को सूखी

वक़्त कभी वो जगह न दिखाए
जहाँ आग बाहर आ जाए

पृथ्वी की परतों के जैसे
वक़्त की परत बस चढ़ती जाए
शीतलता फैलाती जाए


Sunday, June 23, 2013

Bachpan

         कुछ ही दिनों मे द्विज  ६ साल का हो जायेगा . गर्व होता है अपने छोटे से बच्चे को बढ़ते देख ..आश्चय्र होता है की छोटा सा गुड्डा देखते ही देखते कितना बड़ा हो गया ..लेकीन एक छोटी सी चुभन है ..की उसका बचपन सरकता जा रहा है. 

          आज द्विज को बस इतनी ही चिंता है की कब मेरा होमवर्क ख़तम होगा और कब मैं दोस्तों के साथ खेलने जाऊँगा ..कुछ ही सालों में वो सोचने लगेगा की कब मेरा काम  ख़तम होगा ..कब मैं घर जाऊँगा .

         आज खिलौनों को चुनता मेरा बच्चा कल करियर का चुनाव करेगा .

         आज वो मुझसे पूछता है "मम्मा खाने मे क्या है ?" कल को वो खुद किराना - तरकारी  खरीदने जितना बड़ा हो जायेगा .."मैं तुम्हारी मदद कर दूं मम्मा" कहता मेरा बेटा खुद से शायद खाना बनाने भी लगे .

          पापा  को कार के बारे में हज़ार सवाल पूछता द्विज खुदसे कार चलाने लगेगा .

          मम्मा पापा आँखे बंद करो ..हाथ दो ..मेरे पास आपके लिए सरप्राइज है ...बड़ा  होने पर भी क्या वो ऐसे ही मीठी मीठी सरप्राइज  देगा?

         कूदता , फुदकता , नाचता हुआ मेरा बेटा ...खुश हो कर जोर जोर से बोलता मेरा बेटा ..द्विज की आवाज़ ही बड़ी है ...वो धीरे से बोल ही नहीं सकता ..ख़ास करके खुश मिजाज़ मे .

        " I am  proud of you " कहने पर सारे दांत दिखाते हुए मीठी सी स्माइल देता द्विज ..वो कहते हैं न grinning from ear to ear ..उसकी मुस्कराहट उसकी आँखों में झलकती है .

         कितनी बातें ..कितनी तसवीरें ...

          ख़ुशी ख़ुशी टीचर का दिया स्टार दिखाता द्विज ...कार्टून्स की दुनिया में खोया द्विज ..दोस्तों से घिरा द्विज ...डेढ़ साल के छोटे भाई ईशान को अपने हाथों से खाना खिलाता साढ़े पांच साल का  द्विज ....आगे आगे भागते द्विज के पीछे भाई भाई कर भागता हुआ ईशान ..और मुड़कर उसको गले लगाता हुआ द्विज ...मॉल में भीड़ के बीच दौड़ते ईशान को संभालने उसके पीछे दौड़ता द्विज ..छोटे ईशान की मस्तियों से परेशां ..फिर भी हमे समझाता मेरा बच्चा " वो छोटा है मम्मा ..उसको मत डांट " ...सोये हुए द्विज के ऊपर चढ़ जाता इशु।और नींद मे भी उसे गुड नाईट कहता द्विज...लेटे हुए द्विज के सर पर हाथ पसारता छोटा ईशान ..बड़े भाई को अपने राइडर पर बिठाकर धक्कामार घुमाता ईशान ...बोलिंग करता ईशान और उसको चोट न लगे ऐसे संभालकर बैटिंग करता द्विज ..भाई को स्कूल बस तक छोड़ने जाने के लिए जल्दी उठता ईशान ..बस की राह देखते हुए दोस्तों के साथ खेलते  दौड़ते मेरे बच्चे ...सारा काम मुझसे ही करवाते हो  कहकर हमसे काम निकलवाता हमारा बेटा .
         
         आज हमारा घर भरा भरा है ..बच्चों और उनके दोस्तों की खिलखिलाहट से ..कल को वो बड़े हो जायेंगे ..ये गूँज भी शांत हो जायेगी ..अभी तो बचपन बाकी है ..द्विज का और उससे भी ज्यादा ईशान का ..जीभर कर मैं इसे देखना चाहती हूँ .. दोनों हाथों में इस सरकते जाते बचपन को भर लेना चाहती हूँ . काश इनमे थोडा सा बचपना बाकी रहे ..वो प्यारी सी मुस्कान ...आँखों की वो पारदर्शकता ..वो मासूमियत  ..हमेशा इनके साथ रहे।
 
         

Friday, September 24, 2010

sonny boy's snippets

Here's a collection of some really thought provoking statements made by my 3 year old son.

1. This happened around an year back. He knows one sardar boy in the locality-'Akhand'. He saw one more sardar boy for the first time, and his reaction was "See Mamma, 2-2 akhands."

2. He wanted to go cycling in the night and presented his wish before his dad. Tired dad said " hum kal jaayenge. Aaj mein thak gaya hoon." (We will go tomorrow. I m very tired today.) The good boy agreed. But this went on for 2 days. On the third day he again wanted to go. Without waiting for a response, his next statement was " Aaj 'kal' ho gaya hai papa. No cheating." Did someone say 'tomorrow never comes'?

3. My sister-in-law had to undergo some minor surgery. She was resting in her room. Dvij's question- " Why is maami lying on the bed? Is she getting repaired? "

4. I took him in my lap and told- " Dvij i want some energy. Give me a hug." He got up. Went back, took a long run and came and jumped on me , giving a hug. "See mamma, i brought so much energy for u."

Tuesday, August 17, 2010

A lost love

Soulmates- they were,
He came into her life as a breath of fresh air.
It was the start of a carefree affair.
Their love was deep, like a deep blue sea.
But soon the tides turned and one could see.
Their love was not meant to be.
He stayed aloof,
Saying it was for her own good.
He cared, but he never dared.
He did it for her, that's what he said.
Was it true? Or was he through?
What was the reason he let her depart?
No exchange of words, not a single touch.
Just a mere good bye
And souls were torn apart.

Wednesday, June 30, 2010

आम इंसान

"आपने मेरी ज़िन्दगी बर्बाद कर दी पापा"।
सुहाना के ये शब्द सुनकर राधा बुआ के कदम वहीँ रुक गए।

"पापा आपसे बेहतर मुझे और कौन जानता है? मेरी आदतों से आप अच्छी तरह वाकिफ हैं। मेरी पसंद - नापसंद जानते हैं। मेरी शादी करते वक़्त कम से कम मेरी ज़रूरतों का तो ख्याल किया होता। आपने मेरे लिए अथर्व  को चुना? ना उसके पास अच्छी पर्सनालिटी है ना ही कोई स्टाइल। मेरी पसंद से बिलकुल अलग है वो, बिलकुल एक आम इन्सान। आपने कैसे सोच लिया मैं उसके साथ खुश रहूंगी? ना उसके पास हमारी तरह बड़ा घर है ना कार। एक स्कूटर है जो उसे जान से प्यारा है। और ये घर? मुझे इतने लोगों के बीच रहने की आदत तो है नहीं। कितनी भीड़ है इस घर में। कैसे adjust करूँ मैं खुद को यहाँ पर? अथर्व  जैसे आम आदमी से मेरी शादी करके आपने अच्छा नहीं किया पापा।"

सुहाना के पापा नम आँखों से उसे देखते रहे। कैसे समझाते वो अपनी बेटी को? वो जानते थे की सुहाना बुरी नहीं है, साफ़ दिल की है। लेकिन बिन माँ की बेटी को उन्होंने बड़े लाड से पाला था, कभी किसी बात की रोक टोक नहीं थी उसे। शायद अपनी बेटी को थोड़ी सयानी बनाने के लिए ही उन्होंने इस प्यारे से परिवार में उसकी शादी की थी। लेकिन सुहाना अभी नादान थी। अथर्व  और उसके घर वालों की अच्छाई उसने समझी नहीं थी। और फिर उन्होंने तो सुहाना को अथर्व  की तस्वीर दिखाई थी। उसने खुद हाँ कहा था शादी के लिए। बस पापा ये नहीं जानते थे की बॉय फ्रेंड से झगडा होने पर सुहाना ने गुस्से में बिना तस्वीर देखे ही शादी के लिए हाँ कर दी थी।

पापा बस इतना ही कह पाए " सुहाना अथर्व  को जान ने की कोशिश करो। हर आम इंसान में कोई ख़ास बात होती है।अथर्व  में भी है। उसे मैंने अच्छे से जाना है, परखा है। "

पापा मायूस होकर वहां से चले गए। चाय- नाश्ता देने आई राधा बुआ भी उलटे पैर लौट गई। अपने लाडले ईशान के बारे में ये सुनकर उन्हें बहुत बुरा लगा था। अभी दो दिन भी नहीं हुए थे अथर्व  की शादी को। इतने दिन में ही सुहाना ने एक राय बना ली थी अथर्व  के बारे में।

बुआ से रहा नहीं गया। वो बड़ी माँ के पास जाकर रोने लगी। सारी बातें उन्हें बता दी। बड़ी माँ समझदार थी। वो जानती थी सुहाना पैसे वाले घर में पली- बढ़ी है, उसका रहन सहन उनसे बिलकुल अलग है। उसे थोड़े वक़्त और थोड़े प्यार की ज़रुरत है। उन्होंने राधा बुआ को थोड़ी धीरज रखने के लिए कहा और सुहाना के कमरे की तरफ चल पड़ी। सुहाना भी रो रही थी। वो जानती थी बुआ ने सब सुन लिया है। "आप भी मुझे डांटने आई है ना बड़ी माँ?"

" नहीं बेटा। माँ बस अपने बच्चों को समझाती है। तुम्हे अथर्व  पसंद नहीं ना सही। लेकिन किसी इंसान को जाने बिना सिर्फ उसके दिखावे पर से उसके बारे में राय बनाना सही तो नहीं है ना। बेटा कोई इंसान आम नहीं होता। हर आम से आम इंसान भी किसी ना किसी के लिए ख़ास होता है। हम राह चलते रोज़ कितने ही लोगों को देखते हैं। कभी उन्हें मुड़कर दोबारा देखते भी नहीं है। वो हमारे लिए आम है लेकिन उसके घर कोई है जिसके लिए वो ख़ास है। घर पर कोई नज़रें गडाए उनका इंतज़ार कर रहा होता है। बच्चे अपने पापा को ना जाने कितनी कहानियां सुनाना चाहते हैं। बीवी जाने कबसे तैयार हो कर पति की राह देखती है। माँ-बाप बेटे के देर से घर लौटने पर कितने परेशान हो जाते हैं। हर किसी के लिए वो बन्दा बड़ा ख़ास है।एक औरत जो दिखने में भले ही कोई परी ना हो उसका पूरा घर उसके इर्द- गिर्द घूमता है। ऑफिस में भी वो अपना काम पुरे चाव से करती है। सब कुछ संभाल लेती है। ऐसे हर इंसान अपने आप में ख़ास है बेटा। बस उसे देखने की लिए नज़र चाहिए। तुम्हारे पास भी वो नज़र है। बस अपनी आँखें खोलो और अपने आस पास जो हो रहा है उसे देखो, समझो। ये सब तुम्हे अपना सा लगेगा। अथर्व  हम सबका लाडला है। और तुम भी, हम सबकी प्यारी छोटी सी बहु। थोड़ी तुम कोशिश करना, थोडा हम साथ देंगे। सब कुछ बहुत आसान हो जाएगा। ऐसा करोगी ना बेटा?"

इतने प्यार भरे शब्द सुनकर सुहाना बड़ी माँ से लिपट गई। ज़िन्दगी में पहली बार उसे माँ का प्यार महसूस हुआ। इस घर को अपना बनाने की पूरी कोशिश करने की उसने ठान ली.


P.S. Inspired by a tv serial.